बेल्थरा रोड: बलिया ददरी मेला विवाद पर सपा प्रदेश सचिव आद्याशंकर यादव ने कहा- आस्था का ददरी मेला भाजपाराज में बना कमाई का अड्डा
बलिया के विख्यात ददरी मेला संचालन विवाद पर सपा प्रदेश सचिव आद्याशंकर यादव ने मंगलवार को भाजपा सरकार पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने पत्रकारों से वार्ता के दौरान बेल्थरारोड में शाम 5 बजे कहा कि बलिया का ऐतिहासिक और आस्था से जुड़ा ददरी मेला अब भाजपा राज में राजनीति और व्यापार का अड्डा बन गया है। आद्याशंकर ने तंज कसा कि डीएम भी लाचार है।