जोगापट्टी: पांच महीने से सूखे नल, ढवेलवा के ग्रामीण भड़के, जलापूर्ति बहाल करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
योगापट्टी प्रखंड के खुटवनिया जरलपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या पांच के ढवेलवा गांव में नल-जल योजना के तहत पिछले करीब पांच महीनों से जलापूर्ति पूरी तरह ठप है। गंभीर जल संकट से त्रस्त ग्रामीणों ने आज 9जनवरी शुक्रवार करीब 10बजे स्थानीय प्रशासन और पीएचडी विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों—समशुल अंसारी, किताबुदीन अंसारी, दिलदार आलम, फैशन अंसारी, अली