ब्रह्मपुर: फेसबुक पोस्ट पर महुआर में पक्ष-विपक्ष आमने-सामने, पंचायती करने गए निवर्तमान विधायक से ग्रामीणों की बहस
महुआर पंचायत में पंचायती करने गए ब्रह्मपुर के निवर्तमान विधायक शंभूनाथ सिंह यादव का स्थानीय ग्रामीणों से फेसबुक पर पोस्ट करने को लेकर शनिवार की दोपहर 1 बजे जमकर बहस हो गया। दरअसल चुनाव के बाद विधायक समर्थकों ने फेसबुक पर विधायक के जीत का दावा किया। विरोधी दल के समर्थकों ने पोस्ट पर विरोध में कमेंट किए। इसकी सूचना पंचायत अध्यक्ष ने विधायक को दी।