हलसी: हलसी के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में लैंगिक हिंसा के खिलाफ मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन
जिला पदाधिकारी,लखीसराय श्री मिथिलेश मिश्र के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास निगम, लखीसराय के तत्वाधान में व संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन लखीसराय के सहयोग से लैंगिक आधारित हिंसा के विरुद्ध 16 दिवसीय कार्यक्रम के चौथे दिन मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय टाइप फोर हलसी में शुक्रवार की अपराह्न 1 बजे किया गया.