कैराना: गाजीपुर गांव के जंगल में चार किसानों के खेतों पर चोरों ने किया धावा, केबिल की चोरी
Kairana, Shamli | Nov 10, 2025 आदर्शमंडी थाना क्षेत्र के गांव कसेरवा खुर्द निवासी अरविंद कुमार ने कैराना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। बताया है कि गांव गाजीपुर के जंगल में उसका खेत स्थित है। पास में ही वरूण कुमार, रेविन व अशोक के खेत भी है। 7/8 नवंबर की रात्रि में चोरों ने खेतों से केबिल चोरी कर लिया। आसपास में चोरों के बारे में जानकारी की गई, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग सका है।