MP राहुल कस्वा ने कहा केन्द्र की भाजपा सरकार ने सोची-समझी साजिश के तहत महत्वाकांक्षी योजना मनरेगा को खत्म करने का नया प्लान बनाया है।उन्होने कहा यह महज नाम बदलने का खेल नहीं,बल्कि गरीब-मजदूर वर्ग के रोजगार व ग्रामीण विकास पर सीधा हमला है।नये विधेयक के माध्यम से ऐसे प्रावधान किए गए हैं,जिससे योजना का बंद होना तय है और परिणाम आने वाले चंद दिनों में दिखाई देगी।