परसिया: परासिया: बीजी साइडिंग में सीआईएसएफ और डंपर ड्राइवर के बीच गतिरोध खत्म, विधायक पहुंचे, कोयला परिवहन शुरू
बीजी साईडिंग में सीआईएसएफ और चालक परिचालक संघ के बीच जारी गतिरोध रविवार को खत्म हो गया। परासिया विधायक सोहन बाल्मिक बीजी साईडिंग पहंुचे। दोनो पक्षों से बात की। विधायक ने सीआईएसफ के अधिकारियों से चर्चा की। छह बजे चालक परिचालक संघ के प्रतिनिधि ने बताया कि वार्ता में मांगों पर सहमति बनने के बाद आंदोलन खत्म कर दिया गया।