बाड़ी: एक ही परिवार के 5 सदस्य नदी में डूबे, 1 की हुई मौत, 4 जनों को पशु चरवाहों व अन्य युवाओं ने बचाया
Bari, Dholpur | Sep 16, 2025 बाड़ी उपखंड के कंचनपुर थाना क्षेत्र के ध्रुवास बालाजी मंदिर के पास पार्वती नदी में एक दुखद घटना सामने आई है। जहां मंदिर दर्शन के लिए आए परिवार के पांच सदस्य नदी में डूब गए। स्थानीय लोगों ने चार को तो बचा लिया, लेकिन 18 वर्षीय शुभम की जान नहीं बचाई जा सकी। बसेड़ी के मठ धौर्य गांव से ऋषिकेश गोस्वामी अपनी पत्नी, बेटे, बहू और अन्य परिवारजनों के साथ मंदिर आए थे।