पाली: ग्राम अमिलिहा TVCL प्लांट के सामने तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से राज घायल, मामला दर्ज
Pali, Umaria | Sep 14, 2025 ग्राम अमिलिहा TVCLप्लांट के सामने तेज एवं अनियंत्रित रफ्तार पिकप क्रमांक एमपी 18 GA5316 के चालक द्वारा अनियंत्रित रफ्तार से पिकप को चलाते हुए राज रजक के का एक्सीडेंट कर घायल कर दिया गया।जिस पर आरोपी पिकप चालक के विरुद्ध थाना पाली में अपराध क्रमांक 476/25 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।मामले की विवेचना प्रआ. विकास चतुर्वेदी द्वारा की जा रही है।