दमयंती नगर: पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने 5 मामलों में फरार आरोपियों पर ₹11,500 का इनाम घोषित किया
दमोह पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने जिले के 05 प्रकरण में आरोपियों पर 11 हजार 500 रूपये का इनाम घोषित किया है। उन्होने 02 प्रकरणों में 05 आरोपियों एवं एक अज्ञात पर 07 हजार रूपये, 02 प्रकरणों में 02 संदेही आरोपियों पर 02 हजार रूपये तथा 01 फरार अज्ञात आरोपी पर 02 हजार 500 रूपये का इनाम घोषित किया है।