पीलीबंगा: पीलीबंगा पुलिस थाने में धोखाधड़ी कर जाति सूचक गालियां निकालने का आरोप, हुआ मुकदमा दर्ज
धोखाधड़ी कर जाति सूचक गालियां निकालने के आरोप में पीलीबंगा पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है।पुलिस ने आज शनिवार को जानकारी देती है बताया कि चक 40 ndr की घटना है। लिछमण निवासी 40 ndr ने आरोप लगाया कि राजीव चालिया निवासी 42 ssw ने परिवादी के साथ धोखाधड़ी की व जाति सूचक गालियां निकाली। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।