रेवदर: रेवदर के मंडार में बिजली विभाग ने काटे कनेक्शन, बकाया वसूली अभियान में ₹2 लाख वसूले, भुगतान के बाद ही होगा कनेक्शन बहाल
Reodar, Sirohi | Sep 27, 2025 रेवदर के मंडार में बिजली विभाग ने आज बकाया वसूली अभियान चलाया जिसके चलते विभाग की टीम में विभिन्न इलाकों में जाकर उपभोक्ताओं से बकाया राशि जमा करवाई।साथी अभियान के तहत करीब 200000 रूपये की बकाया राशि भी वसूल करी साथी 10 कनेक्शन भी काटे गए