बिसवां: बसंतपुर माइनर में सील्ड सफाई कार्य का अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग ने किया औचक निरीक्षण, 11 दिसंबर को छोड़ा जाएगा पानी
Biswan, Sitapur | Nov 26, 2025 अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग विशाल पोरवाल ने बुधवार को विकास खंड कसमंडा के बसंतपुर माइनर में चल रही सील्ड सफाई कार्य का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई स्थानों पर फीता लगाकर कार्य की गुणवत्ता की जांच की और पाया कि अधिकांश जगहों पर कार्य मानकों के अनुरूप हो रहा है। उन्होंने निर्देशित किया कि माइनर की सफाई का कार्य समय से पूर्ण किया जाए।