कौंच: पड़री में डांडिया नृत्य महोत्सव का आयोजन, डांडिया की थाप पर झूमीं छात्राएं, महिला पुलिसकर्मी भी रहीं शामिल
Konch, Jalaun | Sep 24, 2025 कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम पड़री में नवरात्र के पावन अवसर पर मंगलवार शाम एक मैरिज हाल अखिल भारतीय विद्यार्थी ओरुषद द्वारा डांडिया नृत्य कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया, वही डांडिया कार्यक्रम का समापन रात 9 बजे हुआ, वही एबीवीपी के प्रांत सह मंत्री चित्रांश भैया ने बताया आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्राओं और बहनों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाना है।