पथरिया के माधवराव सप्रे शासकीय महाविद्यालय में गुरुवार शाम 5 बजे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, साहित्यकार एवं पत्रकारिता के पुरोधा पंडित माधवराव सप्रे की प्रतिमा का अनावरण किया गया। वक्ताओं ने कहा कि पथरिया में जन्मे सप्रे जी हिंदी नवजागरण के प्रमुख स्तंभ रहे हैं और उन्होंने ‘एक टोकरी भर मिट्टी’ जैसी पहली हिंदी कहानी लिखकर साहित्य को नई दिशा दी।