कलियासोल: चापापुर में ईईसीएल मुग्मा एरिया के मजदूरों ने वेतन भुगतान को लेकर किया प्रदर्शन
निरसा स्थित ईसीएल के मुगमा एरिया में मजदूरों ने वेतन भुगतान को लेकर प्रदर्शन किया। मजदूरों ने हाई पावर कमिटी द्वारा निर्धारित वेतन का भुगतान नहीं होने तक कामकाज ठप रखने की चेतावनी दी है। प्रबंधन पर श्रमिक विरोधी रवैये का आरोप लगाया है।