लांगरा थानाधिकारी लालबहादुर सिंह ने 19 दिसम्बर शुक्रवार को बताया कि लांगरा थाना हैड कांस्टेबल बाबूलाल मय पुलिस जाप्ता के गश्त हेतु थाने से रवाना होकर मोड़ पर पंहुचे तो मुखबिर की सूचना पर मंडरायल रोड़ बुगडार तिराहे पर अवैध देशी शराब के 62 पब्बों के साथ शराब तस्कर रामप्रसाद जाटव निवासी शिकारगंज करौली को गिरफ्तार किया। व आरोपी से अवैध शराब को जप्त किया।