शनिवार 2.30 बजे पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि अभियुक्त केशव यादव व श्यामू यादव द्वारा एक संगठित सिन्डीकेट बनाकर थाना तुलसीपुर एवं आसपास के थाना क्षेत्रों में रात्रि के समय वाहन चोरी की घटनाएँ कारित की जाती हैं तथा चोरी की गई सम्पत्ति जैसे मोटरसाइकिल को बेचकर अथवा निस्तारित कर अवैध रूप से वित्तीय लाभ अर्जित किया जाता है।