सिंघवारा: दरभंगा में प्रथम चरण का मतदान 6 नवंबर को, कल से नामांकन शुरू, 10 से 17 अक्टूबर तक होगा नामांकन
दरभंगा में प्रथम चरण के तहत जिले में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 10 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक चलेगी। मतदान की तिथि 6 नवंबर निर्धारित की गई है। जिले की 10 विधानसभा सीटों के लिए चार अलग-अलग नामांकन केंद्र बनाए गए हैं, जहां तैयारी पूरी कर ली गई है। इसकी पुष्टि करते हुए एसडीएम विकास कुमार ने बताया कि समाहरणालय परिसर में होगा।