बुरहानपुर: किसका दिमाग है सबसे तेज, यह परखने के लिए शतरंज खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, 100 से अधिक खिलाड़ियों ने लिया भाग
बुरहानपुर के शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में गुरुवार को खेल विभाग द्वारा सेवा पखवाड़े के अंतर्गत शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली विद्यार्थियों से लेकर सभी वर्ग के करीब 100 से अधिक शतरंज के खिलाड़ियों ने भाग लिया। सुबह 11 बजे से आयोजित इस प्रतियोगिता में दोपहर के समय विजेता खिलाड़ियों की घोषणा की गई।