टिकारी: दीघौरा में हमले के 24 घंटे बाद हम से. प्रत्याशी डॉ. अनिल कुमार पहुंचे क्षेत्र, घायल अवस्था में किया बाजार का भ्रमण
Tikari, Gaya | Oct 30, 2025 टिकारी के दीघौरा में बुधवार संध्या हम से. के प्रत्याशी डॉ अनिल कुमार पर हमला हुआ, जिसमें उनको गंभीर चोट आई। घटना के 24 घन्टे बाद घायल अवस्था में प्रत्याशी ने टिकारी मुख्य बाजार का भ्रमण किया। जहां समर्थकों ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की। वहीं प्रत्याशी के साथ सुरक्षा व्यवस्था में तैनात सुरक्षा बल सतर्क व सजग रहे।