महासमुंद: महर्षि विद्यालय के छात्रों ने देशभक्ति की पहल, शहीदों और सैनिकों के परिवारों को दी आर्थिक सहायता, सफल आयोजन किया
बुधवार दोपहर तकरीबन 2:00 महर्षि विद्या मंदिर नदी जानकारी, महर्षि विद्यालय के छात्रों की देशभक्ति पहल, शहीदों और सैनिकों के परिवारों को दी आर्थिक सहायता,महासमुंद के महर्षि विद्या मंदिर मचेवा के छात्रों ने देशभक्ति की मिसाल पेश की। उन्होंने शहीद और अपंग सैनिकों व उनके परिवारों की सहायता के लिए 10,250 रुपये जुटाए। यह राशि दो डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से भेजा।