औरंगाबाद: व्यवहार न्यायालय में जिला जज चतुर्थ को अधिवक्ताओं ने दी विदाई
व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में मंगलवार के अपराह्न 4 बजे जिला जज चतुर्थ न्यायधीश आंनद भूषण का स्थानांतरण पर विदाई समारोह आयोजित किया गया अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि विदाई समारोह में न्यायधीश आनन्द भूषण काफी भावुक हुए और कहा कि मगध में गया के बाद औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय में न्यायिक कार्य करने का अवसर जून 2023 से प्राप्त हुआ यहां बार और बेंच के मधुर