घुवारा: मुस्कान अभियान के तहत खजुराहो SDOP ने ग्राम बमनौरा में चलाया जागरूकता अभियान
पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर संचालित “मुस्कान अभियान” के तहत एसडीओपी खजुराहो ने ग्राम बमनौरा में शनिवार कि दोपहर करीब 3 बजे जन चौपाल लगाकर ग्रामवासियों से संवाद किया। इस दौरान बाल विवाह, बाल अपराध व उत्पीड़न के दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई और पास्को अधिनियम एवं अन्य कानूनी प्रावधानों से अवगत कराया गया।