पंडरिया: पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने नपा पंडरिया के वार्ड 06 में किया जनसंपर्क, सुनी जनता की समस्याएं और निराकरण के दिए निर्देश
नगर पालिका परिषद पंडरिया के वार्ड क्रमांक–06 में आज पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने जनसंपर्क करते हुए वार्डवासीों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने लोगों से सीधे संवाद कर उनकी आवश्यकताओं, सुझावों और समस्याओं को विस्तार से सुना। विधायक बोहरा ने कहा कि “जनता के साथ संवाद ही विकास की दिशा तय करता है। हर वार्ड में बेहतर सुविधाएँ और सुचारु व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करना