स्वार: रायपुर चुन्नावाला गांव में चोरी की वारदात, अज्ञात चोरों द्वारा साइकिल चोरी करते CCTV में कैद
Suar, Rampur | Oct 21, 2025 रायपुर चुन्नावाला गांव में चोरी की वारदात सामने आई है। जानकारी के अनुसार गांव के निवासी राशिद खान के घर के बाहर रखी साइकिल अज्ञात चोर चुरा ले गया। वहीं घटना के दौरान दो युवक बाइक पर बैठकर इलाके की रेकी करते हुए दिखाई दिए।पूरी वारदात घर के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें एक युवक साइकिल चोरी करते हुए और दो युवक बाइक से आसपास की निगरानी की थी,