कैसरगंज: कैसरगंज विधायक ने आतंक का पर्याय बने हिंसक वन्य जीव के शूट ऐट साईट का ऑर्डर जारी करने की सरकार से की मांग
कैसरगंज विधायक आनंद यादव ने कहा कि हिंसक जानवर के हो रहे हमले से पूरे इलाके के लोग भयभीत हैं। उन्होंने कहा की अगर वन विभाग अति शीघ्र इन जानवरों को पकड़ता नहीं है तो लोग सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने कहा कि अगर यह हिंसक जानवर पकड़ नहीं जाता है तो हम मांग करते हैं की सरकार शूट ऐट साइड का ऑर्डर दे ताकि उसे मारा जा सके और लोगों के मन से भय समाप्त ह