पनागर: निधिवन होटल के कमरे में युवक की संदिग्ध मौत, सीसीटीवी फुटेज से छेड़छाड़, पुलिस जांच में जुटी
विगत 16 अक्टूबर निधिवन होटल के कमरे में गुमशुदा युवक चंद्रेश केवट की मौत का मामला संदिग्ध होता जा रहा है।जहा पनागर पुलिस ने बुधवार सुबह 9 बजे बताया की चंद्रेश केवट घर से एक दिन पहले से लापता था।जिसका शव निधिवन होटल कमरे में मिला था।वही जांच के दौरान उस दिन सीसीटीवी फुटेज गायब है।जिससे मामला संदिग्ध नजर आ रहा है।वही मामले को लेकर बारीकी से जांच जारी है।