राशमि: मातृकुंडिया एनीकट में गिरी अल्टो कार, चालक ने गेट खोलकर बचाई अपनी जान
थाना क्षेत्र के मातृकुंडिया एनीकट पर मंगलवार तड़के एक अल्टो कार पानी में गिर गई। कार चालक, कपड़ा व्यापारी मुकेश जैन ने दरवाजा खोलकर अपनी जान बचाई। यह घटना सुबह करीब 5:30 बजे हुई। जानकारी के अनुसार, मुकेश जैन अपने गांव पोटला से राशमी आ रहे थे, जहां उनकी कपड़े की दुकान है। दुकान खोलने के लिए वे पोटला से राशमी जा रहे थे। मातृकुंडिया बांध के गेट खुले होने के कार