संवाद सूत्र, बक्सर : प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। सच्ची लगन व सतत प्रयास से तमाम बाधाओं के बावजूद सफलता हासिल किया जा सकता है। बक्सर जिला के घनश्यामपुर गांव की रहने वाली सरोजनी कुमारी (Sarojni Kumari) ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है। बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम 2024 में सरोजनी कुमारी बेहतर प्रदर्शन रहा है. इंटरमीडिएट की परीक्षा में कॉमर्स में सरोजनी को 420 अंक मिले हैं. वह H D जैन कॉलेज आरा की छात्रा है।