बीकानेर: शोभासर माइनर में किसानों का धरना तीसरे दिन भी जारी, पानी देने की मांग
शोभासर माइनर क्षेत्र में किसानों का डिग्गी से पानी आपूर्ति के खिलाफ धरना तीसरे दिन भी जारी है। किसानों ने आरोप लगाया है कि डिग्गीयां टूटी हुई हैं और पाइपलाइन अब तक नहीं डाली गई है, जिससे उनकी फसलें सूखने की कगार पर हैं। किसानों का कहना है कि अधूरा काम पूरा होने तक यदि खेळी से पानी नहीं दिया गया, तो उनकी फसलें पूरी तरह खराब हो जाएंगी। किसानों ने मांग की है कि