घुमारवीं: घुमारवीं के गांव चेली चलारन में पारिवारिक विवाद उग्र, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लगाए मारपीट के आरोप
उपमंडल घुमारवीं के गांव चेली चलारन में पारिवारिक विवाद उस समय उग्र हो गया जब दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। झगड़े के दौरान मारपीट और धमकीबाजी की घटनाएं सामने आईं। इसके बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाना घुमारवीं में शिकायतें दर्ज करवाईं। पुलिस ने दोनों शिकायतों के आधार पर अलग-अलग मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।