ओडगी: बारिश से भीगी धान की फसल में अंकुरण, किसानों की बढ़ी चिंता, कुछ दिन पहले लगातार एक सप्ताह तक हुई बारिश से बड़ा नुकसान
बारिश से भीगी धान की फसल में अंकुरण, किसानों की बढ़ी चिंता कुछ दिन पहले लगातार एक सप्ताह तक हुई बारिश से बड़ा नुकसान चांदनी बिहारपुर चक्रवाती तूफान मर्मोथा के प्रभाव से कुछ दिन पहले लगातार एक सप्ताह तक बारिश हुई थी। खेतों में पानी भरा रहा और धूप न निकलने के कारण कटाई कर खेतों में रखी धान की बालियां भीगती रहीं। लगातार भीगने से धान की बालियों में अंकुरण शुर