रंगरा थाना की पुलिस ने मुखिया पति कुमौदी यादव पर जानलेवा हमला मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में जहांगीरपुर बैसी निवासी रंजीत राय, हरेराम राय और राजकुमार राय शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, कुमौदी यादव अपने खेत को ट्रैक्टर से जोतवाने के लिए गए थे। इसी दौरान करीब 100 लोगों के समूह ने उनके खेत पर इकट्ठा होकर कुमौदी यादव और उनके दो