कुरूद: कुरूद बायपास में कार और स्कूटी के बीच जोरदार टक्कर, स्कूटी सवारों को आई चोट
Kurud, Dhamtari | Oct 20, 2025 कुरूद बायपास के पास कार और स्कूटी में टक्कर हो गई हादसे में स्कूटी सवार लोगों को चोट आई है बताया गया कि सोमवार शाम करीब 5 बजे यह हादसा कुरूद बायपास गेट के समीप हुआ था जिसमे एक कार और स्कूटी में टक्कर हो गई थी बताया गया कि इस हादसे में स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है वहीं कार के सामने का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ है