खटीमा: विधायक भुवन कापड़ी ने खटीमा-मझोला राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्य में हो रही देरी को लेकर सरकार पर उठाए सवाल
विधायक एवं उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने खटीमा-मझोला राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्य में हो रही देरी को लेकर सरकार और विभागीय अधिकारियों पर सवाल उठाए हैं।उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण का टेंडर होने के बावजूद काम शुरू न होना जनता के साथ धोखा है। सोमवार को जारी बयान में विधायक कापड़ी ने आरोप लगाया कि सड़क निर्माण का दो बार उद्घाटन कर नारियल फोड़ा गया।