विदिशा: करारिया थाना के देवखजूरी में अवैध रेत व्यापार को लेकर चले धारदार हथियार, दोनों पक्षों से 4 घायल, एक भोपाल रेफर
रविवार की दोपहर करारिया थाना के ग्राम देवखजूरी मे रहने वाले राजपूत परिवार और शर्मा परिवार के बीच विवाद हो गया। दोनों पक्षों से जमकर लाठी डंडे चले, साथ ही धारदार हथियारों का भी उपयोग किया गया। इस मारपीट में दोनों तरफ से तकरीबन चार लोग घायल हुए हैं, जिन्हे जिलाअस्पताल मे भर्ती कराया गया हैं। रविवार दोपहर 3 बजे शिंवाग राजपूत को गंभीर हालत के चलते भोपाल रेफर।