महमूदाबाद: बरी जगतपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर के अंतर्गत 500 से अधिक निशुल्क जानवरों का इलाज किया गया
रामपुर मथुरा के बरी जगतपुर ग्राम पंचायत में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिबिर मेले का आयोजन किया गया। जिसमें 130 बड़े जानवर 374 छोटे जानवर सहित कुल 504 पशुओं का निशुल्क इलाज किया गया। डॉ सुमित कुमार पक्ष किसका अधिकारी चांदपुर ने बताया शिविर में सभी प्रकार के पशुओं की बीमारी की जांच की गई और उन्हें आवश्यक दवाई दी गई।