श्योपुर: अवैध कॉलोनी में मिली सरकारी भूमि, जेसीबी से हटाया अतिक्रमण, लगभग 6720 वर्गफीट शासकीय भूमि हुई अतिक्रमण मुक्त
श्योपुर। कलेक्टर अर्पित वर्मा द्वारा शासकीय भूमियों के संरक्षण के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस लाईन रोड पर शुक्रवार को दोपहर 03 बजे करीब 6 हजार 720 वर्गफीट शासकीय बेशकीमती भूमि को अवैध कॉलोनाइजर से मुक्त कराने की कार्यवाही की गई है। राजस्व की टीम द्वारा किये गये सीमांकन के बाद पाया गया कि अवैध कॉलोनाइजर द्वारा उक्त सरकारी भूमि को शामिल किया था।