केरेडारी: नए जीएम सत्यजीत कुमार का क्षेत्र में स्वागत
नए जीएम सत्यजीत कुमार का अरगड्डा क्षेत्र में स्वागत सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र में बुधवार को नये महाप्रबंधक सत्यजीत कुमार का स्वागत ऑल इंडिया एससी/एसटी/बीसी एम्पलाई को-ऑर्डिनेशन काउंसिल के सदस्यों ने किया। इस अवसर पर काउंसिल के सदस्यों ने नए जीएम को गुलदस्ता भेंट किया और वर्तमान एसओपी के महाप्रबंधक में पदोन्नति होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।