गुरुवार की शाम जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह अचानक से जिला अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने जिला अस्पताल की आपातकालीन विभाग का औचक निरीक्षण किया है। इसी के साथ उन्होंने मरीजों का हाल-चाल जाना है और उनकी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी जुटाई है। साथ ही संबंधितों को बढ़ती सर्दी में मरीजों को राहत देने के उद्देश्य से आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।