बांसवाड़ा: राज तालाब थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नाकाबंदी में विस्फोटक सामग्री से भरी बस जब्त, दो गिरफ्तार
चेकिंग के दौरान अहमदाबाद से बांसवाड़ा आ रही "आशापुरा ट्रैवेल्स" की एक बस को रोककर जांच की गई। पुलिस को बस की डिक्की में दो गत्ते के कार्टूनों में विस्फोटक सामग्री (पटाखे) मिले।इस संबंध में बस चालक धर्मेन्द्र पिता नन्दकिशोर पंडया (उम्र 50 वर्ष, निवासी डूंगर, थाना खमेरा) और खलासी रितेश पिता रमेशचन्द्र वसुनिया ।