बाड़ी: 4 साल से फरार चल रहे 2 स्थाई वारंटियों को किया गया गिरफ्तार
Bari, Dholpur | Sep 17, 2025 बसई डांग थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 वांछित वारंटियों को गिरफ्तार किया है, जो करीब 4 साल से फरार चल रहे थे। थाना प्रभारी गंभीर सिंह ने बताया कि 4 साल से फरार चल गरे 2 स्थाई वारंटियों अतरे उर्फ अतर सिंह पुत्र रामखिलाडी गुर्जर निवासी पायलेन का पुरा मजरा मोरोली थाना कोतवाली धौलपुर और बालमुकुंद पुत्र सालिगराम गुर्जर निवासी खरगपुर थाना कौलारी को गिरफतार कर