मधेपुरा: सिविल कोर्ट परिसर में माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
मधेपुरा सिविल कोर्ट परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से सोमवार को शाम चार बजे मेंटेनेंस एंड वेलफेयर ऑफ पेरेंट्स एंड सीनियर सिटिजन्स एक्ट, 2007 के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सम्मान, सुरक्षा और अधिकार के आधार पर आयोजित कार्यक्रम में माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों की गरिमा तथा उनके अधिकारों की सुरक्षा पर चर्चा की गई।