चकरनगर: गनियावर गाँव के किसान की बैटरी और झटका मशीन चोरी, पुलिस जांच में जुटी
थाना क्षेत्र के एक गांव के किसान की खेत पर पशुओं के रख वाली के लिए लगी झटका मशीन व एक बेटरा चोरी हो गई। पीड़ित किसान ने पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। पीड़ित ने बताया कि उसके द्वारा दिनभर झटका मशीन व बेटरा की खोजबीन की किन्तु न मिलने पर पीड़ित ने गुरुवार शांम करीब 6 बजे पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है