निवास: शरद पूर्णिमा पर निवास के गायत्री मंदिर में संत अमृत देवानंद जी महाराज द्वारा भजनों की प्रस्तुति
Niwas, Mandla | Oct 6, 2025 शरद पूर्णिमा के अवसर पर जिले भर में विविध आयोजन किए जा रहे वही निवास के गायत्री मंदिर परिसर में भी बाजार चौक महारानी महाकाली समिति के तत्वाधान में शरद पूर्णिमा के अवसर पर भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित हो रहा बताया गया कि कार्यक्रम की शुरुवात गायत्री मंदिर पर महाआरती के साथ शुरू हुई वही बताया गया की दादा दरबार के संत अमृत देवानंद जी महाराज प्रस्तुति दे रहे।