जबलपुर: चंडी मेला से लौट रहे युवक से मड़ई मस्जिद के पास शराब के लिए पैसे मांगे, मना करने पर किया हमला
थाना रांझी में अजय ठाकुर उम्र 30 वर्ष निवासी व्हीकल मड़ई ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि गोकलपुर चंडी मेला देखकर अपने घर लौट रहा था व्हीकल मड़ई मस्जिद के पास मड़ई निवासी सुल्तान खान मिला जो शराब पीने के लिये 1 हजार रूपये मांगने लगा उसने मना किया तो गालीगलौज कर किसी धारदार चीज से जांघ में चोट पहुंचा दी, तथा जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया।