कोतवाली दरियाबाद अंतर्गत हूंसेपुर की आसिनी ने विपक्षियों पर मारने पीटने का आरोप लगाया। कोतवाली दरियाबाद में दर्ज कराया मुकदमा। दरियाबाद पुलिस आज शुक्रवार की दोपहर 3:00 बजे मामले की जांच कर रही। आसिनी ने विपक्षी संदीप व अमित पुत्रगण रामशरन पर मारने पीटने का आरोप लगाया बचाने आई उसकी मां को भी मारा पीटा गया है।