दमोह: सुभाष कॉलोनी में जल निकासी के लिए नाले का चौड़ीकरण शुरू, JCB से अतिक्रमण धराशाई, प्रशासनिक अमला मौजूद
दमोह। सुभाष कॉलोनी में बारिश के दौरान जलभराव की समस्या को देखते हुए प्रशासन ने नाले के चौड़ीकरण का कार्य शुरू कर दिया है। पूर्व वित्त मंत्री व विधायक जयंत मलैया के निर्देश पर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर सहित अधिकारियों ने क्षेत्र का निरीक्षण किया था। मंगलवार दोपहर प्रशासनिक अमले ने मौके पर पहुंचकर चिन्हांकन कर कार्य प्रारंभ किया। नाले पर हुए अतिक्रमण हटाए गए।