झाझा: बाबुबांक में पानी भरने को लेकर भाई ने भाई पर किया हमला, लोहे के कड़े से सिर फोड़कर किया घायल
Jhajha, Jamui | Oct 18, 2025 झाझा नगर क्षेत्र के नदी किनारे बाबुबांक में शुक्रवार की रात 8 बजे पानी के विवाद को लेकर दो भाइयों में झगड़ा हो गया। इस दौरान बड़े भाई जीतू कुमार ने छोटे भाई कारू रविदास पर लोहे के कड़ा से वार कर सिर फोड़ दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उसकी पत्नी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झाझा में भर्ती कराया। घायल ने बताया कि उसका भाई सरकारी चापाकल की